Skip to main content

Posts

Showing posts from 2015

सोच सही है

अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं – तो आप कर सकते हैं !अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं- तो आप नहीं कर सकते हैं !और किसी भी तरह से …आप सही हैं.! Shiv Khera

स्वतंत्रता का मार्ग

आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके. -सुभाषचन्द्र बोस

धन का उपयोग

अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है. Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

साख बनाने में

साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट. अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे. Warren Buffett वॉरेन बफे

असफलता से मत डरे

Once you start a working on something, don’t be afraid of failure and don’t abandon it. People who work sincerely are the happiest. जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं. -Chanakya चाणक्य

भय पर विजय

मैंने ये जाना है कि डर का ना होना साहस नही है , बल्कि डर पर विजय पाना साहस है. बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता , बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता है. I learned that courage was not the absence of fear, but the triumph over it. The brave man is not he who does not feel afraid, but he who conquers that fear.. Nelson Mandela नेल्सन मंडेला

बच्चो के साथ व्यवहार

Treat your kid like a darling for the first five years. For the next five years, scold them. By the time they turn sixteen, treat them like a friend. Your grown up children are your best friends. पहले पाच सालों में अपने बच्चे को बड़े प्यार से रखिये . अगले पांच साल उन्हें डांट-डपट के रखिये. जब वह सोलह साल का हो जाये तो उसके साथ एक मित्र की तरह व्यव्हार करिए.आपके व्यस्क बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र हैं. Chanakya चाणक्य

इंसान और उम्र

बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है,तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से. At twenty years of age the will reigns; at thirty, the wit; and at forty, the judgment. -Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन

लगातार झूठ

यदि आप एक बड़ा झूठ बोलते हैं और उसे अक्सर बोलते हैं तो उस पर यकीन कर लिया जायेगा . If you tell a big enough lie and tell it frequently enough, it will be believed. -Adolf Hitler अडोल्फ़ हिटलर

प्रचार का महत्व

कुशल और निरंतर प्रचार के ज़रिये , कोई लोगों को स्वर्ग भी नर्क की तरह दिखाया जा सकता है या एक बिलकुल मनहूस जीवन को स्वर्ग की तरह दिखाया जा सकता है . By the skillful and sustained use of propaganda, one can make a people see even heaven as hell or an extremely wretched life as paradise. -अडोल्फ़ हिटलर (Adolf Hitler )

वृक्ष काटने के 6 घंटे

किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा . Give me six hours to chop down a tree and I will spend the first four sharpening the axe. -अब्राहम लिंकन

साधारण लोग

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं. -अब्राहम लिंकन

कुत्ते की पूँछ

अगर कुत्ते की पूँछ को पैर कहें , तो कुत्ते के कितने पैर हुए ?  चार .  पूछ को पैर कहने से वो पैर नहीं हो जाती . -Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन

असफलता का कारण

इस दुनिया में कोई भी हमें हमारी इच्छा के बिना असफलता की तरफ नहीं धकेल सकता, दुसरे तभी ऐसा कर सकते है जब हम उन्हें ऐसा करने का मौका दे. -अरविन्द कटोच In this world, no one can push us towards the failure without our wish, others can only do this when we allow them to do so.  - Arvind Katoch

शिक्षक दिवस -8

हम न होते तो किताबें कौन पढ़ता; आपके खिले चेहरे को कमल कौन कहता; यह तो करिश्मा है शिक्षक दिवस का; व्रना पत्थर को ताजमहल कौन कहता। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिक्षक दिवस -7

एक बेहतरीन टीचर के साथ गुज़रा हुआ एक दिन; दिल लगा के पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!

शिक्षक दिवस-6

गुरु गोविन्द दौऊ खड़े का के लागो पाय; बलिहारी गुरु आप ही गोविन्द दियो बताये! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

शिक्षक दिवस-5

भगवान ने दी ज़िंदगी, माता-पिता ने दिया प्यार; लेकिन ज़िंदगी की राह पर चलना सिखाने के लिए; अपने गुरु का हूँ मैं शुक्रगुज़ार। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

शिक्षक दिवस- 4

जिसे देता ये जहाँ सम्मान; जो करता है देशों का निर्माण; जो बनाता है इंसान को इंसान; जिसे करते है सभी प्रणाम; जिकसी छाया में मिलता ज्ञान; जो कराये सही दिशा की पहचान; वो है हमारे गुरु; मेरे गुरु को शत-शत प्रणाम। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

शिक्षक दिवस- 3

ऊँगली पकड़ कर हमें चलना सिखाया; गिरने के बाद फिर उठना सिखाया; तुम्हारी वजह से आज हम हैं सफलता के मुकाम पे; हैं नतमस्तक शीश झुका कर तुम्हारे सम्मान में। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

शिक्षक दिवस 2

नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद; बस चाहिए हर पल सबका आशीर्वाद; हूँ आज मैं जहाँ उसमे है बड़ा योगदान आप सबका; जिन्होंने दिया मुझे शिक्षा का ज्ञान; शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

प्रेम का वक़्त

मुझे उस वक़्त प्रेम दो, जब मैं इसके बहुत कम लायक होता हूँ। क्योंकि यही वो समय होता है जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। -स्वीडिश कहावत 

लक्ष्य जीवन का

सपने देखना बेहद जरुरी है, लेकिन केवल सपने देखकर ही मंजिल को हासिल नहीं किया जा सकता, सबसे ज्यादा जरुरी है जिंदगी में खुद के लिए कोई लक्ष्य तय करना। -ए. पी. जे. अब्दुल कलाम 

राजनेता

राजनेता सब जगह एक जैसे ही हैं। वो वहाँ भी पुल बनाने की बात करते हैं जहाँ कोई नदी भी नहीं है। - निकिता खुक्ष्चेव

सच्चा मित्र

एक सच्चा मित्र कभी भी आपके रास्ते में नहीं आएगा जब तक आप गलत दिशा में न जाना शुरू कर दें। -अर्नोल्ड एच. ग्लासोव

बदलाव के विचार

आम तौर पर लोग चीजें जैसी हैं उसके आदि हो जाते हैं और बदलाव के विचार से ही कांपने लगते हैं। हमें इसी निष्क्रियता की भावना को क्रांतिकारी भावना से बदलने की ज़रुरत है। -भगत सिंह 

सफल व्यक्ति

सफल व्यक्ति वही होता है जो दूसरों की आलोचना से एक मज़बूत आधार तैयार करता है। - डेविड ब्रिंकले

अच्छे कर्म

जीवन मिलना तो भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है, लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये अच्छे कर्मों की बात है।   -गौतम बुद्ध 

दोस्ती

कभी भी ​​अपने से कम या ज्यादा हैसियत वालों से दोस्ती मत करो, ऐसी ​दोस्ती कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी​। -चाणक्य 

बिना कारण कलह

बिना कारण कलह कर बैठना मूर्ख का लक्षण हैं। इसलिए बुद्धिमत्ता इसी में है कि अपनी हानि सह ले लेकिन विवाद न करें। To quarrel without reason is a sign of foolishness. It is wiser to bear a loss rather than to dispute.

मैले दर्पण

जिस प्रकार मैले दर्पण में सूरज का प्रतिबिंब नहीं पड़ता उसी प्रकार मलिन अंत:करण में ईश्वर के प्रकाश का प्रतिबिंब नहीं पड़ सकता। ~ रामकृष्ण परमहंस The soiled mirror never reflects the rays of the sun; similarly those who are impure and unclean at heart, never perceive the glory of the Lord.

दो राजा इकट्ठे नहीं रह सकते।

दस गरीब आदमी एक कंबल में आराम से सो सकते हैं, परंतु दो राजा एक ही राज्य में इकट्ठे नहीं रह सकते। Ten poor men can share the same blanket, but no two kings can share the same kingdom.  

किताबें शिक्षक हैं...

किताबें ऐसी शिक्षक हैं जो बिना कष्ट दिए, बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा देती हैं। Books are such teachers, which teach us without punishment, without criticism or without examination.  

धन के पर

धन के भी पर होते हैं। कभी-कभी वे स्वयं उड़ते हैं और कभी-कभी अधिक धन लाने के लिए उन्हें उड़ाना पड़ता है। Money has wings. Sometimes it flies by itself and sometime it has to be flown to attract more money.  

कष्ट और विपत्ति

कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं। जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं, वे विजयी होते हैं।  ~ बाल गंगाधर तिलक Suffering and misery are best attributes to educate humans. Those, who face them with courage, embrace victory.

असफलता का मतलब

असफलता का मतलब यह नहीं कि आप असफल हैं, इसका मतलब सिर्फ इतना है कि आप अब तक सफल नहीं हो पाए हैं। --रॉबर्ट शुलर Failure doesn’t mean you are a failure, it just means you have not succeeded yet.  

सफलता के सपने

कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं जबकि अन्य व्यक्ति जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं| ~ महात्मा गांधी Some people dream of success while others wake up and work hard at it.  

अपने उसूलों के लिये

अपने उसूलों के लिये, मैं स्वंय मरने तक को भी तैयार हूँ, लेकिन किसी को मारने के लिये, बिल्कुल नहीं।                                                                                                                                   ~ महात्मा गाँधी I am even ready to die myself for my principles, but not ready to kill anyone, not at all.

भाग्य

भाग्य के भरोसे बैठे रहने पर भाग्य सोया रहता है पर हिम्मत बाँध कर खड़े होने पर भाग्य भी उठ खड़ा होता है। The destiny remains dormant if you simply wait for it, but if you rise up with courage, it also rise up and walks to you.

सज्जनो के मार्ग

यदि सज्जनो के मार्ग पर पूरा नही चला जा सकता तो थोडा ही चले। सन्मार्ग पर चलने वाला पुरूष नष्ट नही होता। If you can’t fully follow a great person, follow him partially. A person walking on the path of truth never perishes.

How Strong you are!

Hurt,Mistakes and Failure Necessary for Success

Trust-A most important thing

जो बुरे वक़्त में भी हमारे साथ रहे उन्ही का साथ रखे

“आपको बहुत से लोग मिल जाएंगे जो आपके साथ शानदार कार में सफर करना चाहेंगे, लेकिन आपको उन्हें साथ लेना है जो कार के खराब होने पर आपके साथ बस में भी सफर करना चाहें।”  - ओपराह विनफ्रे

द्वेष और क्षति

आत्म-द्वेषाद् भवेनम्रुत्युः, पर-द्वेषाद् धन-क्षयः | राज-द्वेषाद् भवेन्नाशो, ब्रह्म-द्वेषाद् कुल-क्षयः || आपने  साथ द्वेष करने से मृत्यु होती है | दूसरे के साथ द्वेष करने से धन का क्षय होता है | राज्य के साथ द्वेष करने से अपना नाश होता है | ज्ञान के साथ द्वेष करने से कुल का नाश होता है |

किस लिए व्यस्त

“व्यस्त रहना काफी नहीं है, व्यस्त तो चींटियाँ भी रहती हैं। सवाल यह है - हम किस लिए व्यस्त हैं?”  - हेनरी डेविड थोरु

मंजिल के लिए कोशिश

मंजिलों के लिए आंसू तोह कायरो के आते हैं, कोशिश करने वालो के चहरे से सिर्फ पसीना टपकता हैं.!!!!!  

सुअर से कुश्ती

बहुत पहले मैंने सीख लिया था कि सुअर से कुश्ती कभी नहीं लड़ें, आप तो मैले हो जायेंगे साथ ही यह सुअर को अच्छा लगता है । - सायरस चिंग

आज ये मेरा देश

ये मेरा देश आज गूंगा बेहरा दिखाई पड़ता है, यहाँ इंक़लाब का नारा भी झुटा सुनाई पड़ता है, अंग्रेज़ो कि तानाशाही सेहन करना हम सिख गए, क्योकि अब अंग्रेजी इंसान हिंदी बोलना सिख गए.. मेरे देश का मेहमान यहाँ पर राज करता है, एक सरदार अपनी इंसानियत से डरता है, हो गया मेरा मत चंद पेसो का मोहताज़, खरीद लिया उसने मेरे देश का ताज़, भ्रष्ट्राचार का भूत मुझे सोने नहीं देता है, ये मेरा देश आज गूंगा बेहरा दिखाई पड़ता है..!

आप सब कुछ कर सकते हैं

“आप अगर कल्पना कर सकते हैं, तो आप उसे प्राप्त कर सकते हैं। आप अगर सपना देख सकते हैं, तो आप वह बन सकते हैं। ”                                                               - विलियम आर्थर वार्ड

Don't let the World to change your smile!

Don't be sad because of people

There is no Tomorrow

Quote of the Day

You Must be the change you wish to see in the world

Throw off the Bowlines from your Life

“Twenty years from now you will be more disappointed by the things that you didn't do than by the ones you did do. So throw off the bowlines. Sail away from the safe harbor. Catch the trade winds in your sails. Explore. Dream. Discover.”  ― H. Jackson Brown Jr., P.S. I Love You

TODAY'S POST

PROVERBS ! Proverbs play an important role in day today conversation .But we must use a befitting proverb in our conversation. 1. One does not smell where all stink(Hindi -Lanka me sab bawan GAM ke note hain) 2. Full of courtesy ; full of craft(Hindi -Lamba teeka madhur bani ;Dagabaj ki Yahi nishani ) 3 Rod tames everyone (Hindi -Lakadi ke bite bandar nache ) 4. To tow the dotted line .(Hindi -Lakir ka fakir hona) 5. To make a bull's eye (Hindi - Ladgaya to teer nahi to tukka) UK Sir .

अमीरी और गरीबी मे फर्क

अमीरी ले जाती है जेवर की दुकान पर, और गरीबी कान छिद्वती है, एक टिन का पहनने के लिये .  फूटपथ पर सो जाते हैं अखबर बिछकर मजदुर कभी नींद की गोली नहीं खाते दौलत है बेशुमार मुक्कदर को क्या कहें है मखमली बिस्तर मगर हम सो नहीं पाते 

TODAY'S POST

Difference between House and Home एे खुदा मुझ पर इतना करम कर दे मै जिस मकान मे रहता हुँ उस मकान को बस घर कर दे #UKSIR POST