Teachers, I believe, are the most responsible and important members of society because their professional efforts affect the fate of the earth. - Helen Caldicott
हम न होते तो किताबें कौन पढ़ता; आपके खिले चेहरे को कमल कौन कहता; यह तो करिश्मा है शिक्षक दिवस का; व्रना पत्थर को ताजमहल कौन कहता। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिसे देता ये जहाँ सम्मान; जो करता है देशों का निर्माण; जो बनाता है इंसान को इंसान; जिसे करते है सभी प्रणाम; जिकसी छाया में मिलता ज्ञान; जो कराये सही दिशा की पहचान; वो है हमारे गुरु; मेरे गुरु को शत-शत प्रणाम। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!
ऊँगली पकड़ कर हमें चलना सिखाया; गिरने के बाद फिर उठना सिखाया; तुम्हारी वजह से आज हम हैं सफलता के मुकाम पे; हैं नतमस्तक शीश झुका कर तुम्हारे सम्मान में। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!
नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद; बस चाहिए हर पल सबका आशीर्वाद; हूँ आज मैं जहाँ उसमे है बड़ा योगदान आप सबका; जिन्होंने दिया मुझे शिक्षा का ज्ञान; शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!