Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Teachers Day

शिक्षक दिवस -8

हम न होते तो किताबें कौन पढ़ता; आपके खिले चेहरे को कमल कौन कहता; यह तो करिश्मा है शिक्षक दिवस का; व्रना पत्थर को ताजमहल कौन कहता। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिक्षक दिवस -7

एक बेहतरीन टीचर के साथ गुज़रा हुआ एक दिन; दिल लगा के पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!

शिक्षक दिवस-6

गुरु गोविन्द दौऊ खड़े का के लागो पाय; बलिहारी गुरु आप ही गोविन्द दियो बताये! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

शिक्षक दिवस-5

भगवान ने दी ज़िंदगी, माता-पिता ने दिया प्यार; लेकिन ज़िंदगी की राह पर चलना सिखाने के लिए; अपने गुरु का हूँ मैं शुक्रगुज़ार। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

शिक्षक दिवस- 4

जिसे देता ये जहाँ सम्मान; जो करता है देशों का निर्माण; जो बनाता है इंसान को इंसान; जिसे करते है सभी प्रणाम; जिकसी छाया में मिलता ज्ञान; जो कराये सही दिशा की पहचान; वो है हमारे गुरु; मेरे गुरु को शत-शत प्रणाम। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

शिक्षक दिवस- 3

ऊँगली पकड़ कर हमें चलना सिखाया; गिरने के बाद फिर उठना सिखाया; तुम्हारी वजह से आज हम हैं सफलता के मुकाम पे; हैं नतमस्तक शीश झुका कर तुम्हारे सम्मान में। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

शिक्षक दिवस 2

नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद; बस चाहिए हर पल सबका आशीर्वाद; हूँ आज मैं जहाँ उसमे है बड़ा योगदान आप सबका; जिन्होंने दिया मुझे शिक्षा का ज्ञान; शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!